Thursday 16 February 2017

अनुक्रमणियाँ

!!!---: अनुक्रमणियाँ :---!!!
=========================
www.vaidiksanskrit.com

वेदो की रक्षा के लिए अनेक उपाय किए गए । अनेक साहित्य रचे गए । इन साहित्यों में अनुक्रमणिकाएँ भी है ।

अनुक्रमणिका में प्रत्येक वेद के ऋषि, देवता, छन्द , सूक्त आदि का उल्लेख हैं । इतना ही नहीं , इसके आगे जाकर भी मन्त्रों की संख्या , पदों की संख्या और वर्णों की संख्या तक की गणना प्रस्तुत की है ।

कुछ अनुक्रणिकाओं के नाम :----

(१.) शौनककृत ५ अनुक्रमणिकाएँ हैं :----
====================
(क) आर्षानुक्रमणी ,
(ख.) छन्दोSनुक्रमणी
(ग) देवतानुक्रमणी,
(घ.) अनुवाक अनुक्रमणी,
(ङ.) सूक्ताSनुक्रमणी ।

इनमें ऋग्वेद के दसों मण्डलों के ऋषियों, छन्दों, देवताओं, अनुवाकों और सूक्तों की संख्या , नाम तथा विस्तृत विवरण अनुष्टुप श्लोको में दिया गया है ।

(२.) ऋग्विधान :--- 
====================

यह भी आचार्य शौनक की ही कृति है । इसमें ऋग्वेद के मन्त्रों का विभिन्न यागों आदि में विनियोग बताया गया है ।

(३.) बृहद्देवता :--- 
====================

यह भी शौनकाचार्य की कृति है । यह अतिमहत्त्वपूर्ण ग्रन्थ है । इसमें कुल आठ अध्याय और 1200 श्लोक हैं । इसमें देवताओं के स्वरूप , उसका स्थान और उनकी विशेषताओं का वर्णन है । इसमें देवों से सम्बद्ध आख्यानों का भी संकलन है । यह देवशास्त्र का प्रामाणिक ग्रन्थ है । कात्यायन ने अपनी "सर्वानुक्रमणी" में बृहद्देवता का बहुत उपयोग किया है ।

(४.) सर्वानुक्रमणीः--
====================

यह कात्यायन की रचना है । इसमें ऋग्वेद के प्रत्येक सूक्त के प्रथम पद, प्रत्येक सूक्त में ऋचाओं की संख्या, सूक्त के ऋषि के नाम और उसका गोत्र, सूक्त के मन्त्रों के देवता और छन्दों का विस्तृत विवरण दिया गया है । यह सूत्र शैली में रचित है । यह प्रामाणिक ग्रन्थ है

(५.) ऋग्वेदानुक्रमणीः---
====================

यह माधव भट्ट की कृति है । इसमें ऋग्वेद के स्वर, आख्यात, निपात, शब्द, ऋषि, छन्द, देवता और मन्त्रार्थ से सम्बद्ध आठ अनुक्रमणियों का संग्रह है ।

(६.) शुक्ल यजुःसर्वानुक्रमसूत्रः---
====================

इसके रचयिता कात्यायन मुनि ही है । इसमें शुक्ल यजुर्वेद की माध्यन्दिन-संहिता के ऋषि, देवता और छन्दों का विस्तृत विवरण दिया गया है ।

(७.) सामवेद की अनुक्रमणियाँ---
====================

सामवेद के श्रौतयाग से सम्बद्ध अनेक ग्रन्थ उपलब्ध है, जो सामवेद की अनुक्रमणी का कार्य सिद्ध करते हैं । ये हैं---कल्पानुपदसूत्र, उपग्रन्थ-सूत्र, अनुपदसूत्र, निदानसूत्र, उपनिदानसूत्र, पञ्चविधान सूत्र, लघु ऋक्तन्त्रसंग्रह, सामसप्त-लक्षण ।

(८.) अथर्ववेद की अनुक्रमणियाँ---
====================

ये निम्नलिखित हैंः---(क) पञ्चपटलिका---इसमें ५ पटल हैं य़ इसमें काण्डों और उनमें मन्त्रों की संख्या का विवरण दिया गया है ।
(ख) दन्त्योष्ठविधिः--इसमें ब, व आदि के उच्चारण सम्बन्धी नियमों का निर्देश है ।

(९.) बृहत्सर्वानुक्रमणीः---
====================

यह अथर्ववेद की अनुक्रमणी है । इसमें प्रत्येक काण्ड के सूक्तों के मन्त्र, ऋषि, देवता और छन्दों का विस्तृत विवरण दिया गया है ।

अथर्ववेदीय साहित्य में यह महत्त्वपूर्ण ग्रन्थ है ।

(१०.) अथर्ववेदीय महत्त्वपूर्ण ग्रन्थः---
====================

सायण ने अथर्व-भाष्य के प्रारम्भ में इन पाँच ग्रन्थों का उल्लेख किया है---(क) कौशिक सूत्र, (ख) वैतानसूत्र, (ग) नक्षत्रकल्प---इसमें ३० महाशक्तियों का वर्णन है । (घ) आङ्गिरस कल्प---इसमें आत्मरक्षा और अभिचारों के निवारण के उपाय वर्णित है । (ङ) शान्तिकल्प---इसमें ग्रह-शान्ति का वर्णन है ।

(११.) चरण-व्यूह-सूत्रः---
====================

यह आचार्य शौनक रचित है । इसमें ५ खण्ड हैं । इसमें चारों वेदों की शाखाओं का विस्तृत विवरण है, अतः यह महत्त्वपूर्ण ग्रन्थ है ।

(१२.) नीतिमञ्जरी---
====================

इसमें ऋग्वेद के आख्यानों का संग्रह है । साथ ही आख्यानों से प्राप्त होने वाली शिक्षाओं का भी उल्लेख है है । इसकी रचना १४९४ ई. में हुई थी । अर्वाचीन होने पर भी आख्यान साहित्य की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है ।
=============================
www.vaidiksanskrit.com
===============================
हमारे सहयोगी पृष्ठः--
(१.) वैदिक साहित्य हिन्दी में
www.facebook.com/vaidiksanskrit
(२.) वैदिक साहित्य और छन्द
www.facebook.com/shabdanu
(३.) लौकिक साहित्य हिन्दी में
www.facebook.com/laukiksanskrit
(४.) संस्कृत निबन्ध
www.facebook.com/girvanvani
(५.) संस्कृत सीखिए--
www.facebook.com/shishusanskritam
(६.) चाणक्य नीति
www.facebook.com/chaanakyaneeti
(७.) संस्कृत-हिन्दी में कथा
www.facebook.com/kathamanzari
(८.) संस्कृत-काव्य
www.facebook.com/kavyanzali
(९.) आयुर्वेद और हमारा जीवन
www.facebook.com/aayurvedjeevan
(१०.) भारत की विशेषताएँ--
www.facebook.com/jaibharatmahan
(११.) आर्ष दृष्टि
www.facebook.com/aarshdrishti
(१२.) हिन्दी में सामान्य-ज्ञान
www.facebook.com/jnanodaya
(१३.) संदेश, कविताएँ, चुटकुले आदि
www.facebook.com/somwad
(१४.) उर्दू-हिन्दी की गजलें, शेर-ओ-शायरी
www.facebook.com/dilorshayari
(१५.) सूक्ति-सुधा
www.facebook.com/suktisudha
(१६.) आर्यावर्त्त-गौरवम्
www.facebook.com/aryavartgaurav
(१७.) संस्कृत नौकरी
www.facebook.com/sanskritnaukari
हमारे समूहः---
(१.) वैदिक संस्कृत
https://www.facebook.com/groups/www.vaidiksanskrit
(२.) लौकिक संस्कृत
https://www.facebook.com/groups/laukiksanskrit
(३.) ज्ञानोदय
https://www.facebook.com/groups/jnanodaya
(४.) नीतिदर्पण
https://www.facebook.com/groups/neetidarpan
(५.) भाषाणां जननी संस्कृत भाषा
https://www.facebook.com/groups/bhashanam
(६.) शिशु संस्कृतम्
https://www.facebook.com/groups/bharatiyasanskrit
(७.) संस्कृत प्रश्नमञ्च
https://www.facebook.com/groups/sanskritprashna
(८.) भारतीय महापुरुष
https://www.facebook.com/groups/bharatiyamaha
(९.) आयुर्वेद और हमारा जीवन
https://www.facebook.com/groups/vedauraaryurved
(१०.) जीवन का आधार
https://www.facebook.com/groups/tatsukhe
(११.) आर्यावर्त्त निर्माण
https://www.facebook.com/groups/aaryavartnirman
(१२.) कृण्वन्तो विश्वमार्यम्
https://www.facebook.com/groups/krinvanto
(१३) कथा-मञ्जरी
https://www.facebook.com/groups/kathamanzari
(१४.) आर्य फेसबुक
https://www.facebook.com/groups/aryavaidik
(१५.) गीर्वाणवाणी
https://www.facebook.com/groups/girvanvani
(१६) वीरभोग्या वसुन्धरा
https://www.facebook.com/groups/virbhogya
(१७.) चाणक्य नीति को पसन्द करने वाले मित्र
https://www.facebook.com/groups/chaanakyaneeti/
(१८.) वैदिक संस्कृत मित्र
https://www.facebook.com/groups/vedicsanskrit/
(१९.) कुसुमाञ्जलिः
https://www.facebook.com/groups/kusumanjali/
(२०.) संस्कृत नौकरी 
https://www.facebook.com/groups/sanskritnaukari
(२१.) सूक्ति-सूधा
https://www.facebook.com/groups/suktisudha/
(२२.) भारतीयं विज्ञानम्
https://www.facebook.com/groups/indiascience/
(२३.) वैदिक संसार
https://www.facebook.com/groups/vaidiksansar/
(२४.) आर्ष दृष्टि
https://www.facebook.com/groups/aarshdrishti/
(२५.) भारत महान्
https://www.facebook.com/groups/bhartodaya/
Twitter Account
(१.) वैदिक संस्कृत
www.twitter.com/shastripraveen3
(२.) चाणक्य-नीति
www.twitter.com/shastriajya
(३.) डॉ. प्रवीण कुमार शास्त्री
www.twitter.com/praveenarya58
हमारे ब्लॉग
(१.) वैदिक संस्कृत
www.vaidiksanskrit.blogspot.in/
(२.) वैदिक संस्कृत
www.vediksanskrit.blogspot.in/
(३.) लौकिक संस्कृत
www.laukiksanskrit.blogspot.in/
(४.) चाणक्य नीति
www.chaanakyaniti.blogspot.in/
(५.) आर्य सिद्धान्त
www.aryasiddhant.blogspot.in/
(६.) संस्कृत नौकरी
www.sanskritnaukari.blogspot.in/
(७.) आयुर्वेद
www.aayurvedjivan.blogspot.in/
(८.) कथा-मञ्जरी
www.kathamanzari.blogspot.in/
(९.) सूक्ति-सुधा
www.suktisudha.blogspot.in/
(१०.) जय भारत महान्
www.jaibharatmahan.blogspot.in/
(११.) कुसुमाञ्जलिः
www.kusumanzali.blogspot.in/

No comments:

Post a Comment