Thursday 22 June 2017

२३ जून का इतिहास

!!!---: ओ३म् परमात्मने नमः :---!!!
==========================
www.vaidiksanskritk.com
www.shishusanskritam.com

आज का पञ्चाङ्ग
============
२३ जून का इतिहास
=================

सं श्रुतेन गमेमहि । मा श्रुतेन विराधिषि--(अथर्ववेद--१.१.४)
==================================
दिन ------शुक्रवासरः
मास----आषाढ
पक्ष----- कृष्ण
तिथिः------ चतुर्दशी
तिथिदेवता---अनन्त
नक्षत्र :-------रोहिणी
नक्षत्रदेवता--प्रजापति,
तदनुसारः----२३ जून , २०१७
ऋतु--- वर्षा (२१ जून से २१ अगस्त तक)
सूर्य :---- दक्षिणायन (२१ जून से २० दिसम्बर तक)
दयानन्दाब्द--१९४
विक्रमी संवत्--२०७४
शक-संवत्---१९३९
कलियुगाब्दः---५११८,
सृष्टि-संवत्---१,९७,२९,४९,११८
सूर्योदय--५.२८
सूर्यास्त--१९.१७
चन्द्रोदय---२९.२९
चन्द्रास्त-----१८.३७
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार २३ जून, २०१७ वर्ष का १७४ वाँ (लीप वर्ष में यह १७५ वाँ) दिन है। साल में अभी और १९१ दिन बाकी है।
==========================
चतुर्दशी तिथि की अवधि---- (२२ जून १५.४१ से २३ जून ११.५२ बजे तक)
रोहिणी नक्षत्र की अवधि -----(२२ जून २२.११ से २३ जून १८.०६ बजे तक )
चन्द्र---मिथुन १८.१८
अमावास्या पितृकार्येषु
==============================
आज का जन्मदिन
१९०१ - राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी - भारत के अमर शहीद प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक का जन्म बंगाल (आज का बांग्लादेश) में पबना जिले के अन्तर्गत मड़याँ (मोहनपुर) गाँव में हुआ था ।
१९१२ - में आज ही के दिन कंप्‍यूटर साइंस के बादशाह कहे जाने वाले क्रिप्‍टएनालिस्‍ट एलन ट्यूरिंग का जन्‍म हुआ था ।

१९३४ - चण्डी प्रसाद भट्ट - गाँधीवादी विचारक और सामाजिक कार्यकर्ता का जन्म उत्तराखंड के चमोली जिले के गोपेश्वर गांव में हुआ था ।
१९३४ - वीरभद्र सिंह - हिमाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री
१९३६ - प्रदीप कुमार बनर्जी - भारत के सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ियों में से एक हैं।
१९६४ में आज ही के दिन मशहूर अमेरिकी लेखन डेन ब्राउन का जन्‍म हुआ था ।
======================
आज की पुण्यतिथि
१७६१ - बालाजी बाजीराव - महान मराठा पेशवा।
१८५३ - श्यामा प्रसाद मुखर्जी - महान शिक्षाविद, चिन्तक और साथ ही 'भारतीय जनसंघ' के संस्थापक। कश्मीर में कैद के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
१९१४ - गंगाप्रसाद वर्मा - राजनेता तथा समाज सुधारक।
१९३९ - गिजुभाई बधेका - गुजराती भाषा के लेखक और महान शिक्षाशास्त्री थे
१९७१ - श्रीप्रकाश - भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी और पाकिस्तान में प्रथम उच्चायुक्त ।

१९८० - वी.वी. गिरी - भारत के चौथे राष्ट्रपति
१९८० - में आज ही के दिन ‍विमान हादसे में नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य संजय गांधी की मृत्‍यु हो गई थी ।
१९९५ में आज ही क‍े राेज वैज्ञानिक डाॅ: जोनास साल्‍क ने दुनिया को अलविदा कह दिया था ।
=========================
आज का इतिहास
१७५७ - प्लासी का पहला युद्ध ।
१८१० - बाम्बे के डंकन डॉक का निर्माण कार्य पूरा हुआ ।
१८६८ - में क्रिस्‍टोफर एल शोल्‍स को टाइपराइटर के लिए पेटेंट मिला थ्‍ाा ।
१८८८ - फ्रेडरिक डगलस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकित होने वाले पहले अफ्रिकी-अमेरिकी बने।
१८९४ - सोलबॉन (पेरिस) में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की स्थापना ।
१९१९ - एस्टोनिया का स्वाधीनता संग्राम (सेसिस का संघर्ष)। एस्टोनिया की सेना ने उत्तरी लातीविया में जर्मन सेना को पराजित किया।
१९६० - में जापान और अमेरिका के बीच सुरक्षा समौझाता हुआ ।
१९६० - आर्कटिक संधि संपन्न। इसके तहत आर्कटिक महाद्वीप को वैज्ञानिक गतिविधियों के लिए संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया।
१९६९ - वॉरेन ई बर्गर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने ।
१९८३ - पोप जॉन पॉल द्वितीय ने पोलैंड के स्वतंत्र मजदूर संघ आंदोलन 'सॉलिडैरिटी' के संस्थापक और नेता लेच वालेसा से निजी मुलाकात की थी ।
१९८१ में पोलैंड में सामाजिक तनाव को देखते हुए मार्शल लॉ घोषित कर दिया गया था और उसके बाद से ही सॉलिडैरिटी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था ।

१९८५ को एयर इंडिया का एक यात्री विमान आयरलैंड तट के करीब हवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था । इस हादसे में विमान में सवार सभी ३२९ यात्री मारे गए थे ।

१९९२ न्यूयॉर्क के सबसे बड़े माफिया परिवार के मुखिया जॉन गोत्ती को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी ।
१९९४ - संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने दक्षिण अफ़्रीका की सदस्यता को मंजूर किया, उत्तरी कोरिया द्वारा परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाये जाने की घोषणा।
१९९५ - संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ५० वर्ष के इतिहास में १०० वाँ प्रस्ताव (साइप्रस में शांति सैनिकों की अवधि बढ़ाने के संबंध में) पारित किया।
१९९६ - शेख हसीना वाजिद ने बंगलादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली ।
२००८ - प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी को दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने के लिए चयन समिति ने सिफ़ारिश की।

२००८ - टायर बनाने वाली देश की प्रमुख कम्पनी जेके टायर इण्डिया लिमिटेड ने मैक्सिको की टायर कम्पनी टोर्नल व उसकी सहायक कम्पनियों सहित २७० करोड़ डालर का अधिग्रहण किया।
२००८ - नेपाल की मौजूदा सरकार ने संयुक्त राष्ट्र मिशन की अवधि बढ़ाने की मंजूरी दी।
२०१३ - निक वाल्लेंडा अमेरिका के ग्रांड कैनयॉन की पहाड़ी को रस्सी पर सफलतापूर्वक चलकर पार करनेवाले पहले व्यक्ति बने ।
==========================
आज महत्वपूर्ण अवसर
अन्तरराष्ट्रीय विधवा दिवस
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ का स्थापना दिवस
संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस
==============================
शुभ विवाह मुहूर्त जून-मास २०१७---
२,३,४,५,६,७,८,१२,१७,१८,१९,२०,२७,२८,२९,३०
===============================

   वेबसाइट---
www.vaidiksanskritk.com
www.shishusanskritam.com
वैदिक साहित्य की जानकारी प्राप्त करें---
www.facebook.com/vaidiksanskrit
www.facebook.com/shabdanu
संस्कृत नौकरियों के लिए---

www.facebook.com/sanskritnaukari
आयुर्वेद और हमारा जीवनः--
www.facebook.com/aayurvedjeevan
चाणक्य-नीति पढें---
www.facebook.com/chaanakyaneeti
लौकिक साहित्य पढें---
www.facebook.com/laukiksanskrit
आर्ष-साहित्य और आर्य विचारधारा के लिए
www.facebook.com/aarshdrishti
सामान्य ज्ञान प्राप्त करें---
www.facebook.com/jnanodaya
संस्कृत सीखें---
www.facebook.com/shishusanskritam
संस्कृत निबन्ध पढें----
www.facebook.com/girvanvani
संस्कृत काव्य का रसास्वादन करें---
www.facebook.com/kavyanzali
संस्कृत सूक्ति पढें---
www.facebook.com/suktisudha
संस्कृत की कहानियाँ पढें---
www.facebook.com/kathamanzari
संस्कृत में मनोरंजन--
www.facebook.com/patakshepa

No comments:

Post a Comment