Monday, 26 June 2017

वैदिक काल में आकाश मार्ग से आवागमन

वैदिक काल में आकाश मार्ग से आवागमन
============================

वैदिक काल में अनेक प्रकार के आविष्कार हो चुके थे । इसके प्रमाण अनेक वैदिक साहित्य में उपलब्ध होते हैं । पश्चिम के लोगों ने कॉपी राइट का उल्लंघन किया और हमारी विद्याओं की चोरी की ।

वैदिक लोग सांसारिकता से दूर रहते थे, इसलिए उन्होंने भौतिक उन्नति को अधिक प्रश्रय नहीं दिया , किन्तु वे सब कुछ जानते थे ।

ऋग्वेद में वरुण की स्तुति में कहा गया है कि वह आकाश में उडने वाले पक्षियों का मार्ग जानता है---

"वेदा यो वीनां पदमन्तरिक्षेण पतताम् ।" (ऋग्वेदः---१.२५.७)

आकाश में चलने वाले वायुयानों के लिए ऋग्वेद में नौ (नौका) और रथ शब्दों का प्रयोग हुआ है । इन्हें "अन्तरिक्षप्रुद्" (अन्तरिक्ष में चलने वाला) और "अपोदक" (जल-स्पर्श-रहित) कहा गया है । मन्त्र में इन्हें "आत्मन्वती" कहा गया है, इससे सूचित होता है कि इसमें कोई मशीन रखी जाती थी, जिससे ये सजीव तुल्य होते थे---

"नौभिरात्मन्वतीभिः अन्तरिक्षप्रुद्भिः अपोदकाभिः ।" (ऋग्वेदः--१.११६.३)

"वीडुपत्मभिः" और "आशुहेमभिः" शब्द इनकी तीव्र उडान को सूचित करते हैं---
"वीडुपत्मभिः आशुहेमभिः ।" (ऋग्वेदः--१.११६.२)

इन्य मन्त्र में अश्विनीकुमार के रथ को "श्येनपत्वा" बाज की तरह उडने वाला और मन से भी तीव्र गति वाला बताया गया है---

"रथो अश्विना श्येनपत्वा मनसो जवीयान् ।" (ऋग्वेदः---१.११८.१)

इसमें तीन सीट, तीन हिस्से और तीन पहिए होते थे---

"त्रिबन्धुरेण त्रिवृता रथेन त्रिचक्रेण ।" (ऋग्वेदः---१.११८.२)

यह श्येन (बाज) और गृध्र (गिद्ध) की तरह उडता था---

"श्येनासो वहन्तु । दिव्यासो न गृध्राः ।" (ऋग्वेदः---१.११८.४)

इससे ज्ञात होता है कि प्राचीन ऋषि आकाशीय मार्ग और आकाशीय यात्रा से परिचित थे । इनका व्यापार के लिए प्रयोग होता था ।
===============================
Website :---
www.vaidiksanskritk.com
www.shishusanskritam.com
===============================
वैदिक साहित्य की जानकारी प्राप्त करें---
www.facebook.com/vaidiksanskrit
www.facebook.com/shabdanu
लौकिक साहित्य पढें---
www.facebook.com/laukiksanskrit
आचार्य चाणक्य की नीति
www.facebook.com/chaanakyaneeti
www.vaidiksanskritk.com
www.shishusanskritam.com
संस्कृत नौकरियों के लिए---
www.facebook.com/sanskritnaukari
आयुर्वेद और हमारा जीवनः--
www.facebook.com/aayurvedjeevan
चाणक्य-नीति पढें---
www.facebook.com/chaanakyaneeti
आर्ष-साहित्य और आर्य विचारधारा के लिए
www.facebook.com/aarshdrishti
सामान्य ज्ञान प्राप्त करें---
www.facebook.com/jnanodaya
संस्कृत सीखें---
www.facebook.com/shishusanskritam
संस्कृत निबन्ध पढें----
www.facebook.com/girvanvani
संस्कृत काव्य का रसास्वादन करें---
www.facebook.com/kavyanzali
संस्कृत सूक्ति पढें---
www.facebook.com/suktisudha
संस्कृत की कहानियाँ पढें---
www.facebook.com/kathamanzari
आर्यावर्त्त का गौरव---
www.facebook.com/aryavartgaurav
संस्कृत में मनोरंजन--
www.facebook.com/patakshepa
 

No comments:

Post a Comment