Wednesday, 16 March 2016

गोत्रावली जानें :

!!!---: गोत्रावली जानें :---!!!
=========================

गोत्र आदि पुरुष से प्रारम्भ होता है और उसी के नाम से गोत्र चलता है । यह मूल पुरुष उस गोत्र का प्रवर्तक होता है । इस वर्त्तमान सृष्टि का प्रथम और मूल पुरुष मनु को माना गया है । उसी से मानव-वंश का प्रारम्भ होता है । वैदिक काल के ऋषियों से गोत्र का प्रारम्भ होता है ।



अपने पूर्व पुरुषों का व्यक्ति दूसरों के सामने उद्घोष करता है, इसलिए गोत्र कहलाता है ।

गोत्र के पर्याय शब्द ये हैं---सन्तति, कुल, जनन, अभिजन, अन्वय, वंश, सन्तान आदि ।

"गोत्र" शब्द के अनेक अर्थ हैं---"गोत्र गवते शब्दायते अनेन गु करणे च--गोत्रम् --(उणादिसूत्र---4.1662)

(1.) गोत्रम् चाभिजनः कुलम् ।
(2.) गोत्रञ्च वंशपरम्पराप्रसिद्धम् । (विज्ञानेश्वर--गोत्रप्रवर-दर्पण)
(3.) गोत्रञ्च वंशपरम्पराप्रसिद्धमादिपुरुषम् । ब्राह्मणरूपम् । (शब्दकल्पद्रुम )

(4.) एतेषाम् यान्यपत्यानि तानि गोत्राणि मन्यन्ते । (धनञ्जय--धर्मप्रदीप)

(5.) गूयते अनेनेति गोत्रम् । गूङ् शब्दे से ष्ट्रन् प्रत्यय (उणादि---4.159)

(6.) गां त्रायते वा । त्रैङ् पालने से कः प्रत्यय (अष्टा.3.2.3)

(7.) गोत्रा भूगव्ययोर्गोत्रः शैले गोत्रं कुलाख्ययोः । संभावनीयबोधे च काननक्षेत्रवर्त्मसु --इति मेदिनी ।

(8.) गोत्रं क्षेत्रे अन्वये छत्रे संभाव्ये बोधवर्त्मनोः । वने नाम्नि च गोत्रो अद्रौ , गोत्रा भुवि गवां गणे । इति हैमः ।

कुछ विद्वानों के अनुसार गोत्र शब्द का अर्थ गोष्ठ है । सृष्टि के आदि में जितने कुटुम्बों (परिवारों) की गौएँ एक स्थल (गोष्ठ) में रहती थीं, उनका एक गोत्र होता था । परन्तु इसका सम्बन्ध प्रायः वंशपरम्परा से ही है ।

भारतवर्ष में लगभग 700 गोत्र हैं, उनमें से 200 गोत्र केवल ब्राह्मणों के हैं ।

वंश-परम्परा नष्ट होने पर कुछ गोत्र लुप्त भी हो जाते हैं । जिनके गोत्र लुप्त हो जाते हैं, उन्हें कश्यप गोत्र में मान लिया जाता है , क्योंकि कश्यप ऋषि सबके पूर्वज माने जाते हैं ।

गोत्रों के आदि पुरुष तो ऋषि ही होते हैं । वे ब्राह्मण के प्रतीक होते हैं, अतः सभी गोत्र ब्राह्मण से ही माने जाते हैं, और उसी से पौरोहित्य-परम्परा से क्षत्रिय, वैश्य और शूद्रों के भी गोत्र माने जाते हैं ।

मूल गोत्र के ऋषि ये थेः---

जमदग्निर्भरद्वाजो विश्वामित्रात्रिगौतमाः ।
वसिष्ठः काश्यपागस्त्या मुनयो गोत्रकारिणः ।।
एतेषां यान्यपत्यानि तानि गोत्राणि मन्यते ।।"

एक अन्य स्थल पर 24 गोत्रों का उल्लेख हुआ हैः---

शाण्डिल्यः काश्यपश्चैव वात्स्यः सावर्णकस्तथा ।
भरद्वाजो गौतमश्च सौकालीनस्तथापरः ।।
कल्किपञ्चाग्निवेश्यश्च कृष्णात्रेयवसिष्ठकौ ।
विश्वामित्रः कुशिश्च कौशिकश्च तथापरः ।।
धृतकौशिकमौद्गल्यौ आलम्यान पराशरः ।
सौपायनस्तथात्रिश्च वासुकी रोहितस्तथा ।।
वैयाघ्रपद्यकश्चैव जामदग्न्यस्तथापरः ।
चतुर्विंशतिर्वै गोत्रा कथिताः पूर्वपण्डितैः ।।



अग्रिम अंकों में हम आस्पद, प्रवर आदि के बारे में भी बतायेंगे ।


===========================
www.vaidiksanskrit.com
हमारे सहयोगी पृष्ठः--
(1.) वैदिक साहित्य हिन्दी में
www.facebook.com/vaidiksanskrit
(2.) वैदिक साहित्य संस्कृत में
www.facebook.com/vedisanskrit
(3.) लौकिक साहित्य हिन्दी में
www.facebook.com/laukiksanskrit
(4.) लौकिक साहित्य संस्कृत में
www.facebook.com/girvanvani
(5.) संस्कृत सीखिए--
www.facebook.com/shishusanskritam
(6.) चाणक्य नीति
www.facebook.com/chaanakyaneeti
(7.) संस्कृत-हिन्दी में कथा
www.facebook.com/kathamanzari
(8.) संस्कृत-हिन्दी में काव्य
www.facebook.com/kavyanzali
(9.) आयुर्वेद और उपचार
www.facebook.com/gyankisima
(10.) भारत की विशेषताएँ--
www.facebook.com/jaibharatmahan
(11.) आर्य विचारधारा
www.facebook.com/satyasanatanvaidik
(12.) हिन्दी में सामान्य-ज्ञान
www.facebook.com/jnanodaya
(13.) संदेश, कविताएँ, चुटकुले आदि
www.facebook.com/somwad
(14.) उर्दू-हिन्दी की गजलें, शेर-ओ-शायरी
www.facebook.com/dilorshayari
(15.) अन्ताराष्ट्रिय कवि प्रवीण शुक्ल
www.facebook.com/kavipraveenshukla
हमारे समूहः---
(1.) वैदिक संस्कृत
https://www.facebook.com/groups/www.vaidiksanskrit
(2.) लौकिक संस्कृत
https://www.facebook.com/groups/laukiksanskrit
(3.) ज्ञानोदय
https://www.facebook.com/groups/jnanodaya
(4.) नीतिदर्पण
https://www.facebook.com/groups/neetidarpan
(5.) भाषाणां जननी संस्कृत भाषा
https://www.facebook.com/groups/bhashanam
(6.) शिशु संस्कृतम्
https://www.facebook.com/groups/bharatiyasanskrit
(7.) संस्कृत प्रश्नमञ्च
https://www.facebook.com/groups/sanskritprashna
(8.) भारतीय महापुरुष
https://www.facebook.com/groups/bharatiyamaha
(9.) आयुर्वेद और हमारा जीवन
https://www.facebook.com/groups/vedauraaryurved
(10.) जीवन का आधार
https://www.facebook.com/groups/tatsukhe
(11.) आर्यावर्त्त निर्माण
https://www.facebook.com/groups/aaryavartnirman
(12.) कृण्वन्तो विश्वमार्यम्
https://www.facebook.com/groups/krinvanto
(13) कथा-मञ्जरी
https://www.facebook.com/groups/kathamanzari
(14.) आर्य फेसबुक
https://www.facebook.com/groups/aryavaidik

No comments:

Post a Comment